तरुण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। श्री गौरीशंकर मन्दिर परिसर में गुरूवार की दोपहर से कांवड़ियों का जत्था भारी संख्या में प्रयागराज से गंगा जल लेकर सुजानगंज पहुंचने लगा। जिनकी आवश्यक जरुरतों को देखते हुए रास्ते में आरएसएस व विहिप सुजानगंज द्वारा चिकित्सा व्यवस्था तथा भंडारे का आयोजन किया गया।
साथ ही अन्य स्थानों पर भी अनेक राहत शिविर आयोजित किये गये। तेरस को देखते हुए कांवड़ियों के साथ साथ अन्य श्रद्धालुओं की भी भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कांवरियों को संभालने में प्रशासन के पसीने छूट गए। हालांकि कोई हताहत की खबर नहीं आई है।