चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को नगर के कई इलाकों में छापेमारी की। टीम के पहुंचने से नगर में अफरा-तफरी का माहौल रहा। काफी लोगों ने अपनी दुकानों और घरों में ताला जड़कर रफूचक्कर हो गए। उप खण्ड अधिकारी धर्मेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पहुंची टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रहा।
चेकिंग के दौरान चार उपभोक्ताओं पर मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके अलावा पांच उपभोक्ताओं की भारवृद्धि और तीन लोगों का विधा परिवर्तन किया गया। इस दौरान विजिलेंस टीम ने डेढ़ लाख रुपए राजस्व की वसूली भी की। टीम में अवर अभियंता गुलाब चन्द, राजकुमार सिंह और भानु प्रताप सिंह समेत कर्मचारी व पुलिस के जवान शामिल रहे।




















