अंकित सक्सेना
बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान मण्डल के द्वितीय सत्र 2024, मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं वाली कल्याणकारी योजनाओं, शासन के महत्वपूर्ण कार्यों के सम्पादन, कावड़ यात्रा, बाढ़ एवं आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत किसी भी अधिकारी/ कर्मचारी की आवश्यकता किसी भी समय पड़ सकती है।
उन्होंने बताया कि इन महत्वपूर्ण कार्यो के ससमय सम्पादन किये जाने के दृष्टिगत कोई भी अधिकारी/कर्मचारी अपने-अपने मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। यदि अपरिहार्य परिस्थितियोंवश अवकाश की आवश्यकता पड़ती है तो सम्बन्धित अधिकारी/ कर्मचारी अपने कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से पत्रावली प्रस्तुत कर उनकी अनुमति के उपरान्त ही मुख्यालय छोड़ेंगे।




















