रविन्द्र पाल
डलमऊ, रायबरेली। स्थानीय तहसील के तहसीलदार न्यायालय में तहसीलदार के आते ही दलालों एवं बाहरी व्यक्तियों को खुली छूट मिल चुकी है। बाहरी व्यक्ति और दलाल तहसीलदार के संरक्षण में न्यायालयों की फाइलों को देखना और दस्तावेजों के साथ खिलवाड़ करना कोई नई बात नहीं है।
शुक्रवार को तहसीलदार न्यायालय में एक बाहरी व्यक्ति द्वारा न्यायालय के ऊपर चढ़कर मुकदमो की फाइलों में सच के रूप में दाखिल किए गए महत्वपूर्ण गोपनीय दस्तावेजों की मोबाइल से फोटो खीचकर वायरल करने लगा।
इसी बीच किसी वादकारी द्वारा न्यायालय में कार्य कर रहे बाहरी व्यक्ति की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिलहाल अधिकारी इस मामले से अनभिज्ञ बने हुए हैं। लेकिन बाहरी व्यक्ति द्वारा न्यायालय में चढ़कर विचाराधीन वादों की फाइलों से खिलवाड़ करना यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि कहीं ना कहीं अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त होने की वजह से ही बाहरी व्यक्तियों के हौसले बुलंद हैं।
सबसे बड़ी बात यह है कि न्यायालय परिसर के ऊपर चढ़कर बाहरी व्यक्ति द्वारा एक फाइल का मुआयना किया जाता है लेकिन वहां पर तैनात कर्मचारी उसको रोकने के लिए हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो तहसीलदार कोर्ट का बताया जा रहा है। फिलहाल अधिकारियों ने इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है।