रूपा गोयल
अतर्रा, बांदा। सावन के अमावस्या में चित्रकूट जाने के लिए पैदल श्रद्धालु का हुजूम उमड़ पड़ा। नगर में जगह-जगह लंगड़ वह भंडारे का आयोजन कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
सावन की अमावस्या पर चित्रकूट धाम से कामतानाथ के दर्शन व परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब शुक्रवार को सड़कों पर देखने को मिला। नगर में जगह-जगह लोगों ने लंगर व भंडारे का आयोजन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
तहसील गेट पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमर सिंह राठौड़ ने अपनी टीम के साथ श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया जहां हजारों की संख्या में सुबह 10 बजे से देर शाम तक डटे रहे। इस दौरान व्यवस्था प्रबंधन में सौरभ राठौर, विश्वनाथ आदि जुटे रहे।




















