अमित त्रिवेदी
हरदोई। शहर के सबसे भीड़ वाले इलाकों में शुमार सिनेमा रोड पर ट्राफिक व्यवस्था उस समय चरमरा गई। जब एक धार्मिक यात्रा के दौरान आधा दर्जन स्कूलों की बसें जिनमें नन्हे मुन्ने बच्चे गर्मी से बिलबिला रहे थे जाम में लगभग 26 मिनट तक फंसी रही लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था की कोई सुध नहीं ली।
बता दें कि बच्चे सुबह 7 बजे से बसों की सफर कर स्कूल पहुंचते हैं जहां शिक्षा प्राप्त कर पुनः दोपहर घर के लिए बस से निकलते हैं लेकिन शहर में चरमराई ट्राफिक व्यवस्था से वह 40 मिनट से ज्यादा जाम का सामना कर गर्मी से बिलबिलाते रहते हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। जिला प्रशासन को इसे गंभीरता से लेकर बच्चों की बसों के आवागमन को सुलभ बनाने के लिए विचार करना चाहिए।




















