एसडीएम ने गौशाला का किया निरीक्षण

कोशिश जायसवाल
महराजगंज, रायबरेली। उपजिलाधिकारी ने अस्थाई गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण कर खामियों पर जिम्मेदारों को सुधार के निर्देश दिए। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी राजित राम गुप्ता ने क्षेत्र के असनी स्थित अस्थाई गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान गौशाला में चार सौ आठ गौवंश संरक्षित पाए गए। वही पशुओं के स्वास्थ्य की जानकारी पर पशु-चिकित्सक डॉ उमेश चंद्रा ने बताया कि टीकाकरण कराया गया है।
पशुओं के रहने के स्थान पर कीचड़ देख उप जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद ग्राम विकास अधिकारी वैभव मिश्रा को तत्काल मिट्टी पटाने व एक अतिरिक्त वाटर टैंक बनवाने के निर्देश देते हुए कहा कि गौवंशो के रखरखाव में किसी प्रकार की हीलाहवाली पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी उमेश चंद्र, ग्राम विकास अधिकारी वैभव मिश्रा मौजूद रहे।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here