-
72वीं अन्तर्जनपदीय गोरखपुर जोन एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित
एम.अहमद
श्रावस्ती। 72वीं अन्तर जनपदीय एथेलेटिक्स साइकिलिंग (महिला/पुरुष), प्रतियोगिता-2024 का आयोजन अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, निर्देशानुसार दिनांक 29.07.2024 से 01.08.2024 तक पुलिस लाइन्स सिद्धार्थनगर में सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में गोरखपुर जोन, गोरखपुर की कुल 10 टीमों ने भाग लिया।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 में श्रावस्ती पुलिस ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए 06 गोल्ड, 11 सिल्वर, 09 ब्रान्ज सहित कुल 26 मेडल जीते, श्रावस्ती साइकिलिंग (महिला) में विजेता तथा साइकिलिंग( पुरुष) में उपविजेता व एथलेटिक्स(महिला) में उपविजेता रही। जिसमें पुरूष वर्ग में गोला फेंक एवं डिस्कस थ्रो में मु.आ. रवीन्द्र कुमार(पीटीआई) नें प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए 02 गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
आरक्षी अचल राना लम्बी कूद में सिल्वर व 100 मीटर रिले/100 मीटर दौड़ में 1-1 ब्रान्ज मेडल, आरक्षी गोविंद सिंह 100 मीटर रिले/ 400 मीटर दौड में 1-1 सिल्वर तथा साइकिलिंग में ब्रान्ज, आरक्षी जगदीश राना ने त्रिपद जंप में ब्रान्ज मेडल,आरक्षी संदीप मिश्रा व आरक्षी राम सिंह ने 100 मीटर रिले दौड़ में ब्रान्ज, आरक्षी दीपेन्द्र कुमार ने जैवलिन थ्रो में सिल्वर तथा हैमर में भी सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
पुरुष के साथ साथ महिला टीम ने भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 800 मी. व 1500 मी. में महिला आरक्षी नेमवती ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 02 गोल्ड प्राप्त किया। महिला आरक्षी मायावती ने लंबी कूद में गोल्ड,ऊंची कूद में सिल्वर, साइकिलिंग में ब्रान्ज मेडल के साथ साइकिलिंग(महिला)टीम विजेता भी रही साथ ही साइकिलिंग (पुरुष टीम) उपविजेता तथा एथलेटिक्स (महिला टीम) उपविजेता का खिताब हासिल करने में सफल रही।
इसके अतिरिक्त महिला आरक्षी इन्दू मिश्रा ने गोला फेंक में गोल्ड व जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल हासिल किया, महिला आरक्षी राजेश्वरी 400 मीटर, 800 मीटर में सिल्वर मेडल तथा साइकिलिंग में ब्रान्ज, महिला आरक्षी पूजा मिश्रा ने हैमर मे सिल्वर व डिस्कस में ब्रान्ज,महिला आरक्षी अपराजिता ने 10 किलो मीटर वॉक चाल में सिल्वर मेडल, महिला आरक्षी संतोषी राना ने हैमर में ब्रान्ज मेडल व साइकिलिंग में ब्रान्ज मेडल प्राप्त किया।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 मे श्रावस्ती पुलिस के खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोरखपुर जोन में श्रावस्ती पुलिस का मान बढ़ाया जिसके उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने सम्मान समारोह का आयोजन कर सभी खिलाड़ियों को स्वयं मेडल पहनाते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मान समारोह के दौरान बताया गया कि एथलेटिक्स प्रतियोगिता में आप सभी द्वारा प्रतिभाग कर मेहनत व लगन से उच्च कोटि का प्रदर्शन किया गया जिससे जनपदीय पुलिस को आप सभी पर गर्व है, आगे भी और अधिक बेहतर प्रदर्शन करनें हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, प्रतिसार निरीक्षक अखिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।




















