पौधरोपण कर डेंगू रोकथाम के लिये किया गया नुक्कड़ नाटक

जितेन्द्र सिंह चौधरी
वाराणसी। जनपद के कंचनपुर कॉलोनी में रेलवे सुरक्षा बल पिकेट का महाप्रबंधक अभय बाकरे द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
बरेका कंचनपुर कॉलोनी में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत कर्मचारी परिषद द्वारा वृहद पौधरोपण किया गया। इसके बाद बरेका केन्द्रीय चिकित्सालय, जनसंपर्क विभाग और पापुलर नर्सिंग कॉलेज की सहभागिता से डेंगू एवं चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए कंचनपुर रेलवे कॉलोनी में जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से डेंगू महामारी के कारण, लक्षण, बचाव और रोकथाम का संदेश नागरिकों को दिया गया। इस मौके पर बरेका कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव श्रीकांत यादव, संजय कुमार, नवीन सिन्हा, अमित कुमार, अमित कुमार यादव, मनीष सिंह आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर बरेका महाप्रबंधक अभय बाकरे ने डेंगू महामारी के प्रति सतर्क रहने का संदेश दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश कुमार ने डेंगू के बचाव से संबंधित महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया। अंत में कंचनपुर रेलवे कॉलोनी के मुख्य द्वार पर सुरक्षा दृष्टिगत रेलवे सुरक्षा बल पिकेट का उद्घाटन महाप्रबंधक अभय बाकरे द्वारा फीता काटकर किया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here