गोविन्द वर्मा
रामनगर, बाराबंकी। वाणिज्य कर विभाग द्वारा रामनगर उपाध्याय तिराहे पर जीएसटी पंजीयन कैंप लगाया गया। जिसमें आए व्यापारियों को पंजीयन संबंधी जानकारी दी गई। खंड 3 की सहायक आयुक्त शिखा ने रामनगर कस्बे के तारक सोनी, रोहन उपाध्याय, संजय मौर्य समेत कई दर्जन व्यापारियों को पंजीयन के लाभ बताये। उन्होंने कहा कि जीएसटी पंजीयन व्यापारी सम्मान का प्रतीक है।
देश एवं प्रदेश के विकास योजनाओं में जीएसटी के अंतर्गत पंजीकृत व्यक्तियों की सक्रिय भागीदारी होनी चाहिए। जीएसटी पंजीयन व्यापारिक उन्नत की संभावनाओं का प्रथम सोपान है। उन्होंने कहा जीएसटी कर प्रणाली में समस्त कार्य घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं। जीएसटी से संबंधित किसी भी कार्य के लिए सरकारी कार्यालय आने-जाने की आवश्यकता नहीं है।
देश की किसी भी राज्य से खरीदे गए माल पर आईटीसी की निर्वाध सुविधा मिल रही है। वहीं डेढ़ करोड़ वार्षिक कारोबार सीमा तक के छोटे एवं मझौले व्यापारियों के लिए समाधान योजना है। उत्तर प्रदेश राज्य में पंजीकृत व्यापारियों के लिए 10 लाख की व्यापारी दुर्घटना बीमा की भी योजना है। बीमा योजना के लिए कोई प्रीमियम नहीं है। छोटे एवं मझौले व्यापारियों के लिए अत्यंत सरल रिटर्न फॉर्म सहित सुगम है।
शून्य खरीद बिक्री से संबंधित रिटर्न एसएमएस के माध्यम से दाखिल करने की सुविधा भी है। 5 करोड़ तक की वार्षिक कारोबार सीमा तक के व्यापारियों के लिए तिमाही रिटर्न की सुविधा भी है। केंद्र सरकार द्वारा संचालित पेंशन योजना का भी लाभ व्यापारियों को मिलेगा। वहीं 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रुपये प्रति माह की सुनिश्चित पेंशन की व्यवस्था है। भारत सरकार भी बराबर के योगदान दे रही है।
मासिक योगदान 55 से 200 रुपये है पेंशन का भुगतान एलआईसी द्वारा किया जाएगा। इस कैम्प के माध्यम से जीएसटी वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों द्वारा तमाम लाभ की जानकारी व्यापारियों को दी गई। इस अवसर पर वाणिज्य कर विभाग के राज्य कर अधिकारी राम तीरथ प्रसाद, वरिष्ठ सहायक प्रदीप कुमार, वरिष्ठ सहायक सुधीर दीक्षित आदि मौजूद रहे।