-
शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। खाद्य एवं पूर्ति विभाग और सरकार एक ओर निरन्तर प्रयास कर रही है कि जनता को पूरा राशन मिल सके। घटतौली पर विराम लगाने के लिए सरकार ने राशन वितरण व्यवस्था में ई-पाश मशीन द्वारा वितरण कराया जा रहा है।इतना सब कुछ होने के बाद भी कुछ कोटेदार सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं। घटतौली के लिए उन्होंने नया रास्ता निकाल लिया है और तौल के बाद राशनकार्ड धारकों से राशन निकाल ले रहे हैं।
खास बात यह है कि विभाग से कोटेदार की शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मामला विकास खंड देवा केे ग्राम अटवटमऊ के उचित दर विक्रेता हेमेन्द्र सिंह का है। यहां के 64 राशनकार्ड धारकों ने एक जुलाई को जिलाधिकारी व 26 जुलाई को जिला पूर्ति अधिकारी को शिकायती पत्र देकर कोटेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।
शिकायतकर्ताओं में कौशिल्या पत्नी बुद्धलाल, सुमित्रा पत्नी मिठाई लाल, सरोज पत्नी दीनानाथ, फूलकुमारी पत्नी फूलचन्द, मोल्हे पुत्र दुल्ला, कान्ती देवी पत्नी कपूरचंद, शकीला पत्नी शकील, अंत्योदय कार्डधारक जीनत परवीन पत्नी वारिस अली, ऊषा देवी पत्नी शिवकुमार, नियाज पुत्र अली हुसैन, कैसरजहां पत्नी इंद्रीश, दयाशंकर पुत्र रामदुलारे, बिट्टन पत्नी रामसरन, शबनम पत्नी सरफराज, दुरूपती पत्नी माताप्रसाद, फूलनदेवी पत्नी हरी प्रसाद, रामावती पत्नी लाल बहादुर, गुलनिशा पत्नी सफी आदि शामिल हैं। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि कोटेदार ई-पास मशीन के द्वारा तौल के बाद एक से दो किलो राशन निकाल लेते हैं।
विरोध करने पर मारपीट व गाली गलौज करने लगता है। राशनकार्ड धारक अभय सिंह ने बताया कि कोटेदार दबंग किस्म का आदमी है और हम लोग गरीब मजदूर हैं। कोटेदार धमकी देते हुए कहता है कि कम राशन लेना है तो लो नहीं तुम्हारा राशन कार्ड निरस्त करवा देंगे। परेशान राशनकार्ड धारकों ने शपथ पत्र लगाकर डीएम, एसडीएम व जिला पूर्ति अधिकारी से शिकायत की है।