ग्रामीणों ने सड़क को लेकर किया प्रदर्शन

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। विकास खण्ड कोयलसा के भूवापुर गांव के ग्रामीणों ने सड़क को लेकर गांव में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि इस सड़क पर तीन महीने पूर्व सीसी रोड का निर्माण कराया गया जो मात्र एक ही माह में क्षतिग्रस्त हो गया। जिसकी ग्रामीणों ने सम्बंधित विभाग से शिकायत की।
विभाग द्वारा पुनः सांसद निधि से इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है जो गुणवत्तायुक्त नहीं है। ग्रामीणों ने गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि ठेकेदार द्वारा अपनी नाकामी छिपाने लिए लीपापोती की जा रही है।
सड़क की गिट्टी रोड से उखड़ चुकी है। वह रोड के किनारे बिखर रही है जिसके चलते ग्रामीण फिसलकर गिर रहे हैं और चोटिल हो रहे हैं। संबंधित विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत की गयी लेकिन ज़िम्मेदार अधिकारी ग्रामीणों की शिकायत पर ध्यान नहीं दिए।
ग्रामीणों ने इसकी शिकायत तत्काल मुख्यमंत्री पोर्टल पर की। आरोप लगाया कि इस सड़क की जांच हो जो भी अधिकारी, कर्मचारी भ्रष्टाचारी में लिप्त हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो। साथ ही इस सड़क का पुनः गुणवत्तायुक्त निर्माण कराया जाए। इस मौके पर सर्वेश, रमाकांत सिंह, रविकांत तिवारी, राजू कुमार, चन्द्रभान, विजय कुमार भास्कर, संजय, अशोक, ब्रजेश, सत्यम, विदेशी, स्नेहलता आदि उपस्थित रहे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here