एम. अहमद
श्रावस्ती। कमांडेंट 62वीं वाहिनी के आदेशानुसार में समवाय तरुस्मा कैम्प प्रभारी निरीक्षक चन्द्रसेन कुमार के नेतृत्व में समवाय तरुस्मा कैंप में नेपाल एपीएफ की सीमा चौकी नारायणपुर एवं ‘सी’ समवाय एसएसबी तरुस्मा के बीच मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस दौरान सर्वप्रथम मैच की शुरुआत निरीक्षक चन्द्रसेन कुमार के द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात खेल प्रारम्भ किया गया। इस मैच में नेपाल एपीएफ के खिलाड़ी एसएसबी खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर देते हुए 2-1 से विजयी रहे। इस अवसर पर समवाय तरुस्मा से निरीक्षक चन्द्रसेन कुमार के साथ अन्य जवान और नेपाल एपीएफ सीमा चौकी नारायनपुर के जवान उपस्थित रहे।



















