नीतीश तिवारी
श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में थानाध्यक्ष सोनवा शिवसरन गौड़ मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु.अ.सं. 112/24 धारा 363,366, 376(3) भा.द.वि. व 4(2) पॉक्सो एक्ट में वांछित 01 अभियुक्त रजनेश उर्फ दिलीप कुमार यादव पुत्र जयवीर सिंह नि. रघुनाथपुर पोस्ट बरौना कला, थाना एरवा कटरा, जिला औरेया को बरदेहरा मोड़ से गिरफ्तार किया गया।