मंगला यादव
फूलपुर, वाराणसी। स्थानीय थाना क्षेत्र के बाबतपुर—चौबेपुर मार्ग पर साइकिल से मंगारी पढ़ने जा रहे सगे भाई बहन को स्कार्पियो ने टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पुलिस पहुंचकर घायल उत्कर्ष 16 वर्ष कृति 14 वर्ष को हॉस्पिटल भेजवाकर स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में ली।
जानकारी के अनुसार सगुनहाँ गांव निवासी राजकुमार भारती के पुत्र उत्कर्ष 16 वर्ष व पुत्री कृति 14 वर्ष जो कक्षा 10 व 9 के छात्र हैं, सुबह एक ही साइकिल से दोनों भाई-बहन मंगारी स्थित कृष्ण देव इंटर कॉलेज में पढ़ने जा रहे थे कि स्कार्पियो ने शनिवार सुबह 8:30 बजे टक्कर मार दी जिससे दोनों भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गये और स्कॉर्पियो गड्ढे में गिर गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर स्कॉर्पियो ड्राइवर द्वारा दूसरे गाड़ी से घायलों को अस्पताल भिजवाया स्कॉर्पियो ड्राइवर घायलों को हॉस्पिटल छोड़कर भाग गया।
कृति भारती की हालत गंभीर होने पर उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है जबकि उत्कर्ष का इलाज शिवपुर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है।
पिता राजकुमार ड्राइवरी करता है और मां की मौत 4 वर्ष पहले हो चुकी है।