24 अगस्त तक करें राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय पुरस्कार के लिये आवेदन

अंकित सक्सेना
बदायूं। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने बताया कि 3 दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस पर विभिन्न श्रेणी के राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय पुरस्कार विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि इन श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले इच्छुक व्यक्ति 24 अगस्त तक अपना आवेदन पत्र समस्त प्रपत्रों सहित जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विकास भवन बदायूं में जमा कर सकते हैं।
इसके बाद जिलाधिकारी की संस्तुति से निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 लखनऊ को प्रेषित किये जायेंगे। राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र तथा दिशा निर्देश भारत सरकार की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here