दुस्साहस: दुकानदार पर जानलेवा हमला

  • दुकानदार सहित कर्मचारियों को हमलावरों ने पीटा

    पीड़ित की तहरीर पर 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

शुभम जायसवाल
लखनऊ। बीबीडी थाना क्षेत्र स्थित गोयल काम्प्लेक्स के पास दुस्साहसी हमलावरों ने शुक्रवार देर शाम फॉस्ट फ़ूड की दुकान चलाने वाले एक दुकानदार व उसके कर्मचारियों पर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर लहुलुहान कर दिया। सिर और आंख के पास चोट लगते ही दुकानदार गिर पड़ा।
आनन-फानन में उसे अस्पताल भेजा गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल कर पीड़ित की तहरीर पर एक महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने हल्की धारा में रिपोर्ट दर्ज खानापूरी की है।
जानकारी के मुताबिक मुंशी पुलिया इंदिरा नगर में रहने वाले धीरज गुप्ता बीबीडी क्षेत्र स्थित गोयल काम्प्लेक्स में खाने-पीने की दुकान चलाते हैं। दुकानदार धीरज का कहना है कि रोज की तरह वह शुक्रवार देर शाम दुकान पर बैठे थे कि इसी दौरान उनके बगल में खाने-पीने की दुकान चलाने वाले धीरज कन्नौजिया से और उनके कर्मचारी से ग्राहक बुलाने को लेकर कहासुनी हो गई।
धीरज गुप्ता का आरोप है कि पड़ोस में दुकान चलाने वाले धीरज कनोजिया, राजेश, राकेश, प्रहलाद व एक महिला सहित अन्य लोगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर हमला कर दिया।
हमलावरों ने दुकानदार धीरज गुप्ता को पीट-पीटकर जख्मी कर दिया। सिर और आंख में गहरी घाव लगने से दुकानदार धीरज गुप्ता गिर पड़े। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एक महिला सहित 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन हल्की धारा में। पीड़ित का आरोप है कि हमलावर द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है और पुलिस खानापूरी कर हाथ पर हाथ रख बैठ गई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here