बैंक खाते में आधार तत्काल लिंक करवायें लाभार्थी

दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थी अपने बैंक शाखा में जाकर बैंक खाते में आधार लिंक तत्काल अपडेट करा लें ताकि उनके खाते में पेंशन प्रेषित किया जा सके।
जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिलाओं को पेंशन नहीं मिल रही है तो वे अपने बैंको पर जाकर सम्पर्क करें या फिर अपने नजदीकी जनसेवा पर जाकर सम्पर्क कर अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करा लें। वित्तीय वर्ष 2024-25 में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थियों को भुगतान आधार वेस्ड प्रणाली के अन्तर्गत होने से अधिक संख्या में लाभार्थियों का आधार रिसेट हो गया है।
लाभार्थियों का बैंक में (एनपीसीआई) नहीं होने के कारण पेंशन का भुगतान नहीं हो सका है तथा निराश्रित महिलाओं का पेंशन रूका हुआ है। इस योजना के लाभार्थियों से अनुरोध है कि जिन लाभार्थियों के बैंक में आधार लिंक (एनपीसीआई) अपडेट नहीं है। वैसे लाभार्थी शीघ्र से शीघ्र अपने बैंक शाखा में जाकर अपने बैंक खातें में आधार लिंक (एनपीसीआई) तत्काल अपडेट करा लें, ताकि पात्र निराश्रित महिलाओं के खाते में पेंशन प्रेषित किया जा सके।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here