देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। उप कृषि निदेशक मुकेश कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय फार्म मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान (भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त) पर राष्ट्रीय कृषि विकास योजना-रफतार के अन्तर्गत कम्बाईन हार्वेस्टर मैकेनिक प्रशिक्षण राज्य कृषि प्रबन्धन संस्थान रहमान खेड़ा लखनऊ में जनपद के समस्त तहसीलों (8) के न्यूनतम एक कम्बाईन हार्वेस्टर मैकेनिक को 34 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु लक्ष्य प्रस्तावित किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से कम्बाईन हार्वेस्टर के संचालन का व्यवहारिक प्रशिक्षण देकर मैकेनिकों का तकनीकी ज्ञानवर्धन कर तहसील स्तर पर कम्बाईन हार्वेस्टर मैकेनिक ट्रनर्स के रूप में स्थापित करने हेतु प्रोत्साहित करना, मैकेनिकों को कम्बाईन हार्वेस्टर का मरम्मत का प्रशिक्षण देकर कम्बाईन हार्वेस्टर मरम्मत हेतु दक्ष करना, प्रशिक्षित युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर उनके लिये कम्बाईन हार्वेस्टर कम्पनियों में सेवा प्रदान करने योग्य तैयार करने के साथ उन्हें स्वरोजगारोन्मुख करना एवं फसलोंत्पादन को समय से बाजार/घर तक पहुँचाना प्रशिक्षण का उद्देश्य है।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के अन्तर्गत आई0टी0आई0 (मैकेनिकल/फिटर) योग्यताधारी नवयुवक, कृषि इंजीनियरिंग के डिप्लोमाधारी को प्राथमिकता दी जायेगी, प्रशिक्षण हेतु आयु 20 से 40 वर्ष के मध्य होगी। प्रत्येक तहसील से एक ही मैकेनिक का चयन प्रस्तावित किया जायेगा।
आवेदकों की संख्या एक से अधिक होने पर अधिक प्राप्तांक धारी आवेदक को प्राथमिकता दी जायेगी। इस व्यवहारिक प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण अवधि में निःशुल्क रहने एवं खाने की व्यवस्था संस्थान द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी। प्रशिक्षुओं को मार्ग व्यय स्वयं वहन करना होगा तथा प्रशिक्षण के समय विषम परिस्थितियों को छोड़कर कोई अवकाश देय नहीं होगा।
प्रशिक्षण अवधि के दौरान मिड टर्म एवं प्रशिक्षण उपरान्त एक अन्तिम परीक्षा ली जायेगी जिसमें अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र व टूल किट प्रदान किया जायेगा। जनपद के इच्छुक आई0टी0आई0 (मैकेनिकल/फिटर) तथा कृषि इंजीनियरिंग के डिप्लोमाधारी उम्र 20 से 40 वर्ष तक के 9 अगस्त सायं 5 बजे के पूर्व उप कृषि निदेशक कार्यालय में सम्पर्क कर निःशुल्क आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।