विद्युत हाईटेंशन लाइन गिरने से हुई मृत्यु पर डीएम ने गठित की 4 सदस्यीय जांच समिति

अंकित सक्सेना
बदायूं। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने जनपद में 31 जुलाई को वार्ड नंबर 3 उसावा तहसील दातागंज में उमेश पुत्र आसाराम एवं राजेंद्री देवी पत्नी आशाराम (माता एवं पुत्र) तथा 2 अगस्त को थाना मूसाझाग के निकट मुख्य मार्ग पर देवपाल सिंह पुत्र थान सिंह एवं मीना पत्नी देवपाल सिंह निवासी ग्राम दुधारी थाना दातागंज (पति-पत्नी) की विद्युत हाईटेंशन लाइन का तार गिर जाने से हुई मृत्यु की जांच एवं जनपद में विद्युत विभाग द्वारा खंबो ट्रांसफार्मरों एवं विद्युत तारों की जर्जरता के संबंध में चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।
शुक्रवार को जारी आदेश में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को अध्यक्ष, अपर जिला अधिकारी प्रशासन को सदस्य, अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल बदायूं को सदस्य तथा नगर मजिस्ट्रेट बदायूं को सदस्य नामित किया है।
उन्होंने जारी आदेशों में निर्देशित किया कि जांच समिति निर्धारित प्रारूप पर विलंबतम 3 दिन के अंदर अनिवार्य रूप से अपनी जांच आख्या उपलब्ध कराए तथा घटित दोनों विद्युत दुर्घटनाओं में दोषी अधिकारी व कर्मचारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु पत्रावली पर आख्या उपलब्ध करायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here