शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन एवं पुलिस अधीक्षक अरूण सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील मऊ में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। डीएम व एसपी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए फरियादियों की शिकायतों को सुनकर निस्तारण के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया।
साथ ही भूमि विवाद से सम्बन्धित प्रकरणों में पुलिस एवं राजस्व विभाग को संयुक्त रुप से मौके पर जाकर निस्तारण के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मऊ राकेश पाठक, प्रभारी निरीक्षक मऊ विनोद राय, प्रभारी निरीक्षक बरगढ राकेश मौर्य, पीआरओ प्रवीण सिह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।




















