डीएम-एसपी ने सलोन तहसील में सुनी फरियाद

  • सम्पूर्ण समाधान दिवस में 156 शिकायतों में 15 का मौके पर हुआ निस्तारण

    निस्तारण में अनावश्यक विलम्ब हुआ तो तय होगी जवाबदेही: जिलाधिकारी

संदीप पाण्डेय
रायबरेली। सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को सभी तहसीलों में हुआ जहां जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सलोन तहसील में जनता की फरियाद सुनी। इस दौरान उनके सामने कुल 156 मामले आए जिनमें 15 का मौके पर निस्तारण कराया।
शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए सख्त निर्देश दिया कि इसका समयान्तर्गत व गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जाय। इस अवसर पर राजस्व विभाग से 101, पुलिस विभाग 26, विद्युत विभाग 3, नगर पंचायत 1, नलकूप 1, वन विभाग 2 और समाज कल्याण विभाग से 2 मामले जिलाधिकारी के सामने आये।
जिलाधिकारी ने पैमाइश एवं भूमि विवाद से संबंधित मामलों में कहा कि राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम मौका-मुआयना करके सही व्यक्ति को तत्काल राहत दिलाएं। समय से हर किसी की शिकायत का समाधान सरकार की प्राथमिकता है। सभी अधिकारी इस बात का ख्याल रखें। उन्होंने पिछले संपूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों के निस्तारण की भी समीक्षा की।
उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अगर निस्तारण में अनावश्यक विलंब हुआ या निस्तारण सही नहीं पाया गया तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने पुलिस से संबंधित मामलों को सुनते हुये मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस अवसर पर एसडीएम सलोन, सीओ, सीएमओ सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here