जितेन्द्र सिंह चौधरी
पिण्डरा, वाराणसी। सोमवार से शनिवार तक चलने वाले हॉट स्पॉट एरिया में संचारी रोग से बचने के उपाय और मच्छर जनित बिमारियों से बचाव के बारे में विकास खंड बड़ागांव के खरावन, साधोगंज, देवचंदपुर आदि गांव के लोगों को मलेरिया, डेंगू, चिकन गुनिया, फाइलेरिया मच्छर जनित रोगों एवं मच्छरो के काटने से फैलने वाले रोगों से बचने के उपाय को बताते हुए कहा कि बचने के लिए पूरी बांह के कपड़े पहने, घर के दरवाजे खिड़कियों पर जाली लगायें।
सोते समय मच्छरदानी का नियमित रूप से प्रयोग करें। जल को उबालकर एवं क्लोरीन युक्त पानी पीये घर और कार्यस्थल के आस पास पानी जमा न होने दें। पुराने टायर प्लास्टिक के कप, बोतलों को कबाड़, कूलर आदि जगहों पर पानी इकट्ठा न होने दे खुले में शौच न करें। झोला छाप चिकित्सकों से इलाज न करायें।
विशेष ‘संचारी रोग नियंत्रण अभियान’ कार्यक्रम के तहत शनिवार को सिसवाँ कविरामपुर में मलेरिया ब्लड जांच कैंप का आयोजन हुआ जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसनी बड़ागांव के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर शेर मोहम्मद ने बताया कि संचारी रोगों को लेकर केवल आपको बचना है। बचाव ही उपाय है। आप जितने सावधानी से रहेंगे, वही आपके लिए बचाव है। इस अवसर पर अजय राय, राजेश कुमार चंद्रा, कृष्ण कुंवर, राजेश यादव लैब टेक्नीशियन, आशा रेखा सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।