राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। एम्बुलेंस सेवा 108 व 102 को जिला प्रभारी ने औचक निरीक्षण किया जहां उन्होंने आवश्यक निर्देश भी दिया। जिला प्रभारी विकास यादव ने बताया कि विकास खण्ड शाहगंज सोंधी के पी.एच.सी. सोंधी की एम्बुलेंस 108 व 102 का औचक निरीक्षक किया गया जिसमें एम्बुलेंस कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि 108 हॉटस्पॉट से रहे।
कहीं की घायल या दुर्घटना की सूचना मिलने पर तत्काल घटना स्थल पर पहुँचकर घायल को उपचार हेतु अस्पताल ले जाएं, ताकि घायल का समय से उपचार हो सके। इस दौरान एम्बुलेंस में मेडिकल इक्वमेंट के यूज के बारे में विस्तार बताया। निरीक्षण टीम के साथ प्रोग्राम मैनेजर राहुल सिंह भी मौजूद रहे।