राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। राजकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र गूजरताल पर पहली अगस्त से मत्स्य बीज वितरण का कार्य शुरू हो चुका है। ऐसे में विभाग ने अब सप्ताह में मात्र दो दिन ही मत्स्य बीज वितरण करने का निर्णय लिया है। वितरण के शनिवार और मंगलवार का दिन निर्धारित किया गया है।
अब तक पहली बार ऐसा हुआ है कि विभाग को केवल दो दिन ही वितरण करने का निर्णय लेना पड़ा। इसके पीछे बारिश कम होने के कारण मत्स्य पालकों का प्रक्षेत्र पर कम आना बताया जा रहा है। इसकी जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी शाहिद जमाल ने दी है।