Home JAUNPUR Jaunpur: लायन्स क्लब शाहगंज स्टार ने लगाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने रफीगंज बाजार में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया।
शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने लोगों की निशुल्क जांच की और परामर्श दिया। कैम्प में कुल 460 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। संस्थाध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने बताया कि जनता की सेवा के लिए नि:शुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन रफीगंज बाजार में किया गया।
शिविर में संजय गांधी पीजीआई लखनऊ से आये न्यूरो सर्जरी कंसल्टेंट प्रो. डॉ अवधेश जायसवाल, पैथालॉजी विभाग से प्रो. डॉ सुशील जायसवाल, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ एसएल गुप्ता, सुल्तानपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज डीएमएडी विभागाध्यक्ष डॉ सौरभ जायसवाल, मैक्स हॉस्पिटल लखनऊ के आर्थो सर्जन डॉ ऋषभ जायसवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सृष्टि जायसवाल और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ इशिता जायसवाल ने सभी मरीजों की समुचित जांच करते हुये उन्हें परामर्श भी दिया।
सभी डॉक्टरों को संस्थाध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शिविर का संचालन रविकान्त जायसवाल ने किया। अन्त में सचिव मनोज पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष रूपेश जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष मनोज जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, कोषाध्यक्ष पवन साहू, सुरेन्द्र तिवारी, डॉ देवी प्रसाद पुष्पजीवी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



















