Jaunpur: पीड़ित परिवार से मिला सपा का प्रतिनिधिमण्डल

विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कयार गांव में दो महीने पहले एजाज अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दुखद घटना के बाद कुछ दिनों पूर्व उनके पुत्र मोहम्मद अब्दुल्ला की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई। इन दोहरी हत्याओं ने गांव और पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल कयार गांव पहुंचा जहां पीड़ित परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया।
सपाजनों ने परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए कहा कि इस कठिन समय में हम आपके साथ हैं और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। सपा प्रतिनिधिमंडल के इस दौरे से पहले सपा नेता जावेद सिद्दीकी और कांग्रेस के पूर्व विधायक नदीम जावेद भी पीड़ित परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त कर चुके हैं।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा, “हम इस दुख की घड़ी में आपके साथ खड़े हैं और न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।” उनके साथ हिसामुद्दीन शाह, जितेंद्र यादव, लालचन्द्र यादव लाले, राजेश यादव, राजन यादव, मोहम्मद नासिर खान, आरिफ हबीब, कलीम अहमद, सुरेंद्र यादव, खुर्शीद अहमद आदि सपाजन मौजूद रहे।
ग्रामवासी और पीड़ित परिवार इस कठिन समय में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मिलकर कुछ सांत्वना महसूस कर रहे हैं। हालांकि उनके मन में न्याय पाने की उम्मीद लगाए हुए हैं। स्थानीय प्रशासन भी इन घटनाओं को गंभीरता से लेकर जांच तेज कर दी है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन भी दिया है।
कयार गांव में हुई इन दोहरी हत्याओं ने जहां क्षेत्र में भय और दुःख का माहौल पैदा किया है, वहीं राजनीतिक दलों और प्रशासन की सक्रियता ने लोगों में न्याय की उम्मीद को बनाये रखा है। सपा प्रतिनिधिमण्डल की यह पहल पीड़ित परिवार के प्रति संवेदन शीलता और उनके दुख को साझा करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here