Jaunpur: ग्राम्य विकास के जन सूचना अधिकारियों को राज्य सूचना आयुक्त ने दिये निर्देश

जौनपुर। सूचना आयुक्त डॉ0 दिलीप अग्निहोत्री ने लोक निर्माण विभाग डाक बंगले पर ग्राम्य विकास विभाग की तरफ से खण्ड विकास अधिकारी बक्शा पीयूष त्रिपाठी, करंजाकला रामदुलार, धर्मापुर कृष्णमोहन यादव तथा जिला विकास कार्यालय के जनसूचना सहायक कमरुल के साथ बैठक करके विभागीय मार्गदर्शन दिया।
उन्होंने जनसूचना का ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश देते हुये कहा कि गांव की साधारण दिखने वाली समस्याओं का समय से निदान न हो तो अक्सर वह बड़े विवाद का कारण बनती है, इससे स्थानीय समाज और प्रशासन को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्राम विकास के जन सूचना अधिकारी ऐसी समस्याओं के समाधान में अपने स्तर से सहयोग कर सकते हैं।
उन्होंने निर्देशित किया कि गरीब, वंचित और किसानों को न्यूनतम समय में जन सूचना देनी चाहिए। यह भी प्रयास होना चाहिए कि इसके लिए किसानों को परेशान न होना पड़े। इस अवसर पर जिला विकास कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी, खंड विकास अधिकारी बक्शा, करंजाकला, धर्मापुर, जिला विकास कार्यालय के जनसूचना सहायक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here