Jaunpur: ज्योतिषी हत्याकाण्ड में वादी की तरफ से शुरू हुई जबाब देने की कार्यवाही

जौनपुर। अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ रूपाली सक्सेना की अदालत में सरपतहां थाना क्षेत्र के ऊंचगांव में 15 नवम्बर 2012 को चर्चित हत्याकाण्ड में अभियोजन की तरफ से पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता आशुतोष चतुर्वेदी एवं राहुल तिवारी ने जबाब प्रस्तुत किया।
विदित है कि ज्योतिषी डाॅ. रमेश चन्द तिवारी को उनके घर के सामने हीं अत्याधुनिक हथियारों कार्बाइन एवं पिस्टल से दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। बड़े भाई राजेश चन्द्र तिवारी को बुरी तरह घायल कर दिया गया था। घटना के सम्बन्ध में कहा जाता है कि वर्चस्व की लड़ाई में षड्यंत्र के तहत अभियुक्तों द्वारा नृशंस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।
इस सनसनीखेज हत्याकाण्ड में उनके एक भाई को जबड़े में गोली लग कर पार हो गई एवं एक गोली सीने में आज भी फंसी रह गई है। इस दौरान अभियोजन की तरफ से सहायक शासकीय अधिवक्ता आशीष सिंह, अधिवक्ता राजनाथ, दीनानाथ मिश्र, सरिता, विक्रम पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
बहस के जबाब में वादी मुकदमा डाॅ. उमेश चन्द्र तिवारी भी उपस्थित रहे।वादी की तरफ से शेष जबाब हेतु अग्रिम तिथि 5 अगस्त नियत की गई है। बताते चलें कि इस बहुचर्चित मुकदमे की विधिक कार्रवाई उच्च न्यायालय एवं वरिष्ठ उच्चाधिकारियों के संज्ञान में चल रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here