केजी वर्मा एडवोकेट
मिर्ज़ापुर। डेफोडिल्स स्कूल के छात्र छात्राओं ने पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित विश्व प्रसिद्ध कजली गायिका उर्मिला श्रीवास्तव के सानिध्य में चार दिनों के विशेष ट्रेनिग द्वारा कजली का ग्रेंड फिनाले डेफोडिल्स प्रागण में सम्पन्न हुआ। जिसमें कजली की विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर महावीर चटर्जी, नारंग सरिता त्रिपाठी, ब्रम्हा कुमारी संस्थान से विंदु जी एवं पीएसी कमांडेंट की धर्मपत्नी विभा वैद्य ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर बच्चों को सम्मानित किया। डायरेक्टर अपराजिता सिंह ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।