कांवड़िया संघ ने आयोजित किया भण्डारा, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

संदीप पाण्डेय
ऊंचाहार, रायबरेली। स्थानीय क्षेत्र के दौलतपुर गांव में शनिवार को युवा कांवड़िया संघ के विनय साहू, मुकेश गुप्ता, अजय गुप्ता, राजेश गुप्ता ने भंडारे का आयोजन किया। इसका शुभारंभ भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल ने किया।
भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे का आयोजन कांवड़ यात्रा से वापस आने के बाद किया गया। भंडारे में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री ने कहा कि सावन के महीने में पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है।
मन में श्रद्धा और भक्ति का उल्लास प्रकृति के परिवर्तन का एहसास कराता है। भगवान शिव को समर्पित इस महीने में सारा जनमानस उत्सव में डूब जाता है। इस अवसर पर बीडीसी राजेंद्र प्रसाद यादव, बीडीसी विजय पाल, काशी प्रसाद साहू, उमेश साहू, प्रधान विक्रम मौर्य, रमेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here