शिवालयों में जलाभिषेक के दौरान करें समुचित पुलिस प्रबन्ध

  • सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीआईजी बोले— समस्या के गम्भीर होने से पहले ही उसका समाधान होना जरूरी

मुकेश तिवारी
झांसी। जनपद में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीआईजी कलानिधि नैथानी शामिल हुए, इस दौरान उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को सुना और उसके तत्काल निस्तारण सम्बन्धित को निर्देश दिए तथा राजस्व सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण कराने को लेकर पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम को स्थलीय निरीक्षण हेतु मौके पर भेजा।
डीआईजी ने बताया कि राजस्व से सम्बन्धित मामलों को गंभीरतापूर्वक लेकर स्थानीय पुलिस, सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से तत्काल समन्वय स्थापित करते हुए, समस्या के गंभीर होने से पूर्व ही उसका गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण करने को कहा। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अतिरिक्त प्रत्येक दिन थानों पर संयुक्त टीम के साथ जनसुनवाई का समय निर्धारित करते हुए शिकायतों को संवेदनशीलतापूर्वक सुनकर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
जनपद में राजस्व व भूमि विवाद के गंभीर प्रकरणों में उभय पक्षों का भौतिक सत्यापन कर उनके आपराधिक इतिहास तथा एलआईयू का इनपुट प्राप्त करते हुए साक्ष्य एवं सत्यता के आधार पर संयुक्त टीम के साथ समस्या का विधिक निस्तारण किये जाने को डीआईजी ने कहा।
उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहार, आयोजनों, पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा आदि को सम्पन्न कराने को लेकर शासन एवं उच्चाधिकारियों मिले दिशा-निर्देशों का पालन किये जाने के निर्देश दिये।
डीआईजी कलानिधि ने सदर सर्किल के थानों के रजिस्टर नम्बर 4 को चेक करते हुये लम्बित विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये। वहीं मड़िया महादेव मंदिर व शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर भारी मात्रा में श्रद्धालुओं एवं कांवडियों का आगमन होने के पर मंदिर परिसर के आस-पास के क्षेत्रों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर बनाये रखे।
कांवड यात्रा के रूट के आधार पर यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था की जाय तथा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु महिला पुलिसकर्मियों की सादे वस्त्रों में डियूटी लगायी जाय। आगामी चेहल्लुम के जुुलूसों को लेकर पुलिस की सेक्टरवार डियूटी लगायी जाय तथा थाना स्तर पर पूर्व से ही पीस कमेटी की मीटिंग कर धर्मगुरूओं से संवाद स्थापित करते हुए निरन्तर सम्पर्क में रहने तथा सतर्क दृष्टि बनाये रखने के निर्देश दिये गये हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here