अतुल राय
वाराणसी। विश्व स्तनपान सप्ताह 1 से 7 अगस्त तक के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ पर गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस वर्ष के थीम “अंतर को कम करना सभी के लिए स्तनपान समर्थन” गोष्ठी को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संतोष कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रसव के उपरांत एक घंटे के अंदर बच्चों को मां का दूध पिलाना अमृत के समान है। बच्चों को जीवन भर बीमारियों से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है।
साथ ही बच्चे व मां को लाभ की जानकारी दी। 6 माह तक बच्चों को सिर्फ मां का दूध पिलाने के लाभ के बारे में जागरूक किया गया। गोष्ठी में डॉ0 नंद आसरे, डाॅ0 मनु चतुर्वेदी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सतीश गुप्ता, एआरओ श्रीनाथ यादव, बीपीएम बंसत श्रीवास्तव, चीफ फार्मासिस्ट आई0ए0 सिद्दीकी, फार्मासिस्ट राकेश कुमार, पंकज सिंह सहित एएनएम, सीएचओ व संगिनी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।