न्यू लखनऊ पॉली क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

नितिश तिवारी
भिनगा, श्रावस्ती। भिनगा-इकौना मार्ग के सेमरी चौराहा पर न्यू लखनऊ पॉली क्लीनिक का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राम अभिलाष यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस दौरान क्षेत्र के निवासियों और अन्य गणमान्य लोगों ने पॉली क्लीनिक की सुविधाओं और सेवाओं की सराहना करतेह हुये उम्मीद जताई कि यह केंद्र स्थानीय निवासियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
समारोह की शुरुआत गणमान्य अतिथियों और स्थानीय निवासियों के स्वागत के साथ हुई। इसके बाद मुख्य अतिथि ने फीता काटकर औपचारिक उद्घाटन किया। साथ ही कहा कि यह पॉली क्लीनिक क्षेत्र के लोगों के लिए एक वरदान साबित होगा।
यहां उपलब्ध सुविधाएं और सेवाएं लोगों के स्वास्थ्य में सुधार लाने में मदद करेंगी। उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इनमें सपा के जिला अध्यक्ष सर्वजीत यादव, ग्राम प्रधान अकबरपुर सईद खान, ग्राम प्रधान सेमरी चकपिहानी राकेश बहादुर यादव, संतोष सिंह, नवल सिंह मुवस्सिर आलम और गुड्डू खान प्रमुख रूप से शामिल थे।
सभी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये इसे स्वास्थ्य सेवाओं की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उद्घाटन अवसर पर स्थानीय निवासियों ने पॉली क्लीनिक की सुविधाओं को देखकर खुशी जताई। लोगों ने कहा कि इस क्लीनिक के शुरू होने से उन्हें बेहतर चिकित्सा सेवाएं सुलभ होंगी और उन्हें अपने इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। एक स्थानीय निवासी ने कहा कि हम इस पॉली क्लीनिक के खुलने से बहुत खुश हैं।
इससे हमें हमारे ही क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। न्यू लखनऊ पॉली क्लीनिक के उद्घाटन के साथ ही क्षेत्र के लोगों को बेहतर और सुलभ चिकित्सा सेवाएं प्राप्त होने की उम्मीद है। वहीं पॉली क्लीनिक के प्रबंधन ने उपस्थित जनसमुदाय को आश्वासन दिया कि यहां हर मरीज को उच्चतम गुणवत्ता की चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएंगी और उनकी सेहत का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here