केजी वर्मा एडवोकेट
मिर्जापुर। विन्ध्याचल थाना में नन्द कुमार (पम्प आपरेटर जल निगम विजयपुर) पुत्र रामविधि निवासी जलालपुर थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध जल निगम की टंकी का सामान पाइप (कास्ट आयरन) व अन्य सामान चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी।
जिस पर पुलिस अधीक्षक ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना प्रभारी विन्ध्याचल को घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी व चोरी हुए सामानों की बरामदगी करने के निर्देश दिया।
मुखबिर की सूचना के आधार पर विन्ध्याचल अन्तर्गत मलंगशाह बाबा तिराहे के पास से मोटरसाइकिल सवार दो शातिर चोरों संजय कुमार पुत्र मंगला प्रसाद निवासी नटकीतारापुर भारतगंज थाना माण्डा जनपद प्रयागराज व घनश्याम पुत्र उमाशंकर पासी निवासी हरिपुर विजयपुर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । मौके से 02 चोरी की मोटरसाइकिल तथा दोनों मोटरसाइकिलों पर 04 प्लास्टिक की बोरियों में बांधकर लदा हुआ मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी की कास्ट आयरन पाइप का टुकड़ा बरामद किया गया।