आरआरएसजीएस में पीटीएम का हुआ आयोजन

विद्यार्थियों की प्रगति के लिये पीटीएम आवश्यक: प्रिंसिपल
ग्लोबल स्कूल में अभिभावकों ने शिक्षकों से किया संवाद

राघवेन्द्र पाण्डेय
अमेठी। स्थानीय ब्लॉक के रामनगर में स्थित राजर्षि रणंजय सिंह ग्लोबल स्कूल (आरआरएसजीएस) में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) हुई जहां विद्यार्थियों के अभिभावकों ने उनकी प्रगति के विषय में जानकारी प्राप्त की। अभिभावकों और शिक्षकों ने विद्यार्थियों की शैक्षिक, चारित्रिक और संवेगात्मक उन्नति पर चर्चा की।
इस मौके पर विद्यार्थियों को उनके प्री-मिड टर्म की उत्तर पुस्तिकाएं भी दिखाई गईं। सभी विद्यार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका देखकर बेहद प्रसन्न हुए। विद्यार्थियों ने अपनी कमियों को देखा और अग्रिम परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सीख भी ली।
बैठक में लगभग 5 सौ विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित नारायण शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों की प्रगति के लिए पीटीएम बेहद आवश्यक है। विद्यार्थियों की सर्वोन्मुखी उन्नति के लिए विद्यालय परिवार पूर्णतः प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here