अधिसूचित एवं पंजीकृत वक्फ सम्पत्ति को वामसी पोर्टल पर दर्ज करायें: वर्षा अग्रवाल

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वर्षा अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में उ0प्र0 शिया/सुन्नी वक्फ बोर्ड सम्पत्ति की कुल संख्या 131381 है जिसमें सुन्नी औकाफ की संख्या 123525 तथा शिया औकाफ की संख्या-7856 है।
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार के अधीन केन्द्रीय वक्फ परिषद द्वारा वामसी पर दर्ज वक्फ सम्पत्तियों की संख्या में भिन्नताएं हैं। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि सभी अधिसूचित एवं उ0प्र0 शिया/सुन्नी सेण्ट्रल वक्फ बोर्ड में विधिवत पंजीकृत वक्फ सम्पत्तियों को यथारूप वामसी पोर्टल पर दर्ज नहीं किया गया है।
उक्त के दृष्टिगत जनपद में स्थित सभी वक्फ सम्पत्ति की देख-रेख हेतु वक्फ बोर्ड द्वारा नियुक्ति सभी वक्फ अध्यक्ष/मुतवल्लियों को निर्देशित किया जाता है कि अधिसूचित एवं पंजीकृत वक्फ सम्पत्ति जिनका विवरण वामसी पोर्टल पर दर्ज नहीं है, उन वक्फ सम्पत्तियों को उ0प्र0 शिया/सुन्नी सेण्ट्रल वक्फ बोर्ड में विधिवत पंजीकृत तथा मैपिंग कराने हेतु जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय में सम्पर्क स्थापित कर वक्फ सम्पत्ति को वामसी पोर्टल पर दर्ज करायें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here