-
फुटपाथ पर मोरंग गिट्टी होने से बढ़ रही हैं दुर्घटना, प्रशासन संज्ञा शून्य
जयशंकर द्विवेदी/धर्मेन्द्र सिंह
बल्दीराय, सुलतानपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के मुख्य सड़कों के फुटपाथों पर जगह—जगह बिक्रय हेतु मोरंग, गिट्टी रखकर सड़क माफियाओं ने प्रशासन के आदेशों को धता बताते हुए प्रशासनिक अमला के नक्कारेपन की पोल खोल दिया है। प्रशासनिक संरक्षण के चलते फुटपाथों पर अवैध अतिक्रमण से आये दिन राहगीरों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है।
मालूम हो कि तहसील क्षेत्र के मुख्य सड़क चाहे हलियापुर वाया कूरेभार हो अथवा हलियापुर वलीपुर। दोनों मुख्य सड़कों के फुटपाथों को सडक माफ़ियाओं ने मोरंग गिट्टी गिराकर अवैध अतिक्रमण कर लिया है जबकि शासनादेश के अनुसार सड़कों के किनारे के फुटपाथों को यात्रियों के सुरक्षा हेतु अतिक्रमण मुक्त रखने का सख्त आदेश है।
आलम यह है कि दोनों सड़कों के फुटपाथ जगह—जगह मोरंग गिट्टी गिराकर दबंग विक्रेताओं ने कब्जा जमा रखा है। फलस्वरूप यात्री आये दिन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। कइयों की तो जान भी गयी है। प्रशासनिक संरक्षण माने अथवा नाकामी, शासनादेश के बाद भी प्रशासन के नाक के नीचे हुए अवैध कब्जा को जिम्मेदार हटवाने में नाकाम रहे हैं। इस बाबत उपजिलाधिकारी बल्दीराय प्रवीण कुमार ने बताया कि शासनादेश के अनुपालन में फुटपाथों पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटवाया जाएगा।