स्वतंत्रता दिवस समारोह की विशिष्ट अतिथि होंगी शान्ति देवी

शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित समारोह में ग्राम पंचायत एवं विकास खण्ड रामनगर से शांति देवी पत्नी विजय संकर को आमंत्रित किया गया है। जिले का रामनगर ब्लॉक नीति आयोग के आकांक्षी जनपद कार्यक्रम में शामिल है।
इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस समारोह में नीति आयोग द्वारा प्रत्येक आकांक्षी ब्लॉक से किसी भी सरकारी योजना से लाभान्वित 1-1 दंपति (पति-पत्नी) को आमंत्रित किया गया है। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर के निर्देश पर बीडीओ रामनगर द्वारा शांति देवी पत्नी विजय शंकर को विशिष्ट अतिथि के रूप में चुना गया है।
शांति देवी वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में समूह सखी के पद पर कार्य कर रही है। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह में समूह की देखभाल करने के लिए ब्लॉक स्तर से इनकी नियुक्ति की गई है। शांति देवी का कार्य अपने ब्लॉक स्तर से आने वाली नई योजनाओं की जानकारियां स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बताना हैं। इनके पति विजय शंकर खेती किसानी करते हैं। दोनों एक दूसरे के काम में भी सहयोग करते हैं।
खंड विकास अधिकारी रामनगर ओम प्रकाश यादव ने बताया कि नजदीकी रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट के माध्यम से सभी को 12 अगस्त को नई दिल्ली पहुंचना है। 13 अगस्त को नीति आयोग द्वारा सभी को दिल्ली दर्शन कराया जायेगा। 14 अगस्त को केन्द्रीय राज्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारी से मुलाकात होगी और 15 अगस्त को लाल किले में स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर सभी की 16 अगस्त को वापसी होगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here