-
प्राथमिक विद्यालय सहित एक घर में चोरी
कोशिश जायसवाल
महराजगंज, रायबरेली। जिले की पुलिसिया व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुकी है। चोरी की घटनाएं तो अब आम सी बात हो गई हैं। थाना क्षेत्रों में चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।
पुलिस लकीर पीटते नजर आ रही है। महाराजगंज पुलिस तो केवल दावे कर रही है कि सब कुछ ठीक चल रहा है लेकिन इस थाने क्षेत्र में कुछ भी सही नहीं चल रहा है। चोरों में पुलिस का तनिक भी डर नहीं है, फिर से थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दे दिया और पुलिस रटा रटाया बयान दे रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय व एक घर से लाखों के जेवरात सहित 50 हजार की नकदी को चोरों ने पार कर दिया है। चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
शुक्रवार की रात कस्बे के गांधी नगर वार्ड की रहने वाली गोमती पत्नी राम मोहन ने पुलिस को दिए गए शिक़ायती पत्र में बताया कि रात्रि लगभग दो बजे उसके घर से अज्ञात चोरों द्वारा घर में रखे जेवरात व पचास हजार की नकदी चोरी कर ली गई है। वही दूसरी घटना में प्राथमिक विद्यालय चंदापुर में भी चोरों ने प्रधानाध्यापक कक्ष सहित कई कमरों का ताला तोड़कर बर्तन, पंखा व ब्लूटूथ पार कर दिया।
दूसरे दिन शनिवार को विद्यालय पहुंचे प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार ने विद्यालय में कमरों का टूटा ताला व गायब बर्तन देख डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन में जुट गई है। इस बाबत पूछे जाने पर कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि दोनों घटनाओं की जानकारी हुई है। छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी।