जिला विद्यालय निरीक्षक ने महाविद्यालय में किया पौधरोपण

कन्हैया लाल
मिर्जामुराद, वाराणसी। स्थानीय क्षेत्र के गौर गांव (मिर्जामुराद) स्थित वंश नारायण महिला महाविद्यालय में शनिवार की दोपहर में पहुंचे जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया।
महाविद्यालय के छात्राओं को उन्होंने घरों के आस—पास पौधरोपण करने के लिये प्रेरित करते हुये कहा कि पौधे से ही प्रदूषण कंट्रोल में रहता है और आस—पास हरियाली रहती है। ऐसे में पेड़-पौधे लगाने से घर का माहौल सकारात्मक तो रहता है। साथ ही घर में रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य भी ठीक रहता है। वहीं महाविद्यालय के प्रबंधक व भाजपा नेता संजीव सिंह गौतम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुये अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर किसान इंटरमीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. शिवराज मिश्रा, प्रवक्ता सुरेन्द्र तिवारी, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशुतोष उपाध्याय, सचिव योगेश सिंह, डायरेक्टर अपर्णा विश्वकर्मा, प्रशासनिक अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, डॉ. अंजना सिंह, डॉ. रीना गुप्ता, मुकेश यादव, गौरव उपाध्याय, अनीता देवी, डॉ. प्रीति, अमृता सिंह, स्नेहा मिश्रा, मनीषा पाल, राजेश सिंह, वीरेंद्र विश्वकर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here