अवैध शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

जितेन्द्र सिंह चौधरी
वाराणसी। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, प्रकाश डी., पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे राहुल राज, पुलिस अधीक्षक, रेलवे अनुभाग प्रयागराज अभिषेक यादव, पुलिस उपाधीक्षक, रेलवे वाराणसी श्यामजीत के आदेशानुसार रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मों व सरकुलेटिंग एरिया में चोरी की घटनाओ की रोकथाम एवं अपराधियो/वारण्टियों की गिरफ्तारी व बरामदगी अबैध तस्करी के मद्देनजर चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह के निर्देशन में उ.नि. सन्तोष कुमार त्रिपाठी मय हमराह हे.का. राजेन्द्र कुमार, हे.का. विपीन कुमार, का. शिवकुमार, का. संदीप कुमार थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी के प्लेट फार्म नं.-9 पर बने शौचालय के पूर्वीछोर ताड़ के पेड़ के पास से तीन व्यक्तियों पवन कुमार पुत्र अनिल पासवान निवासी पटना सीटी मंगल अखाड़ा जनपद पटना बिहार उम्र करीब 27 वर्ष के पिड्डू बैग से 48 अदद, विशाल कुमार पुत्र स्व. विजय पासवान निवासी निवासी ग्राम रामपुर गढ़ी खाना खगौल थाना खगौल जनपद पटना बिहार 26 वर्ष के पास पिट्ट बैग से 48 तथा 3-कुणाल कुमार पुत्र राज नन्दन राय निवासी शाहपुर थाना शाहपुर जिला दानापुर पटना बिहार उम्र-20 वर्ष के पिट्ट बैग से 45 कुल-3 के पिट्ठू बैग से कुल-141 फ्रुटी अंग्रेजी शराब प्रत्येक 180 एमएल प्रत्येक कीमत- 120 रुपये के साथ समय करीब 10.30 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसके आधार से थाना स्थानीय पर उपरोक्त तीनों व्यक्तियों के खिलाफ मु.अ.स. 188/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here