-
पुलिस ने दो घण्टे में किया घटना का खुलासा
-
घटना में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस एवं लूट के पीली धातु के चेन बरामद
रूपा गोयल
बांदा। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा अवैध शस्त्रों का संग्रहण, निर्माण व बिक्री करने वाले अभियुक्तों पर की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना मटौन्ध पुलिस ने जीजा के साथ अवैध तमंचा के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले साले व उसके साथी को सूचना के 2 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। अभियुक्तों के कब्जे से लूट की घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस व लूट के पीली धातु के चेन बरामद किया गया है।
गौरतलब हो कि जनपद महोबा के कबरई थाना क्षेत्र के रहने वाले रामजी पुत्र हरिवंश सिंह द्वारा थाना मटौन्ध पर सूचना दी कि कल सुबह मोहन पुरवा से जंगल जाने वाले रास्ते पर उसके साले रामजी पुत्र निरंजन सिंह द्वारा अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर तमंचा के बल पर उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। इस सम्बन्ध में तत्काल थाना मटौन्ध पर अभियोग पंजीकृत करते हुए सूचना के 2 घण्टे के भीतर घटना को अंजाम देने वाले उसके साले व उसके अन्य साथी को थाना मटौन्ध क्षेत्र के सेमरिया दाई मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस तथा लूट के पीली धातु के चेन बरामद हुआ है।











