रविन्द्र पाल
डलमऊ, रायबरेली। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पूरे कुंजन मजरे चांदपुर लूक में बीते 30 जुलाई को पुरानी रंजिश को लेकर चार-पांच लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में चार से पांच दबंगों द्वारा लाठी डंडे लेकर घर में घुसकर दो गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की घटना की वीडियो कैमरे में कैद हो गई।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया हैउक्त गांव निवासी मीरा पत्नी भोले ने तहरीर देकर गांव के ही मोहित, सौरभ, हरीश, पुत्रगण लाल बहादुर, सुनील पुत्र शंभू ने मीरा पत्नी भोला प्रसाद के घर में घुसकर मारा-पीटा। इसके साथ ही शोर शराबे की आवाज सुनकर उसका रिश्तेदार अनिल कुमार बचाने के लिए दौड़ा लेकिन दबंगों ने उसकी भी जमकर पिटाई की। मारपीट की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। कोतवाली प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया कि तहरीर के आधार पर विपक्षियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शेष कार्यवाही की जा रही है।
-
थानेदार के सुस्त रवैये की वजह से अपराधी मस्त
थाना क्षेत्र में इस समय अपराधियों के हौसले बुलंद हैं क्योंकि थानेदार का सुस्त रवैया अपराधियों की जानकारी में आ गया है क्योंकि अपराधी अपराधिक घटनाएं कारित करते जा रहे हैं और थानेदार केवल लकीर पीटते नजर आ रहे हैं। जब घटना घटित हो जाती है तो उसके बाद थानाध्यक्ष पवन कुमार सोनकर केवल आश्वासन देते नजर आते हैं। क्योंकि थाने की कमान संभालने के बाद से अपराधिक घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है और पुलिस उन घटनाओं पर अंकुश लगाना तो दूर उन घटनाओं से अपने को बचाती नजर आती। जब मामला बढ़ जाता है तो उस पर मुकदमा लिख इति श्री कर लेती है नहीं तो आना कानी करते रहते हैं।