13 से 15 अगस्त तक चलेगा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान

अब्दुल शाहिद
बहराइच। प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करते हुए स्वतन्त्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करने के उद्देश्य से जनपद में 13 से 15 अगस्त 2024 तक संचालित होने वाले ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान की सफलता के लिए शनिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि हमारा राष्ट्रध्वज ‘‘हमारी अस्मिता’’ तथा ‘‘आन बान शान का प्रतीक’’ है इसलिए विभिन्न माध्यमों से अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कर जनप्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त कर आमजनमानस को इस अभियान का हिस्सा बनाया जाय। डीएम ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर सम्बन्धित विभाग द्वारा जागरूकता सत्र का आयोजन करते हुए ग्राम प्रधानों को शत-प्रतिशत घरों, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों तथा नलकूपों इत्यादि पर झण्डा फहराने हेतु प्रेरित किया जाय। जनपद के समस्त सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेन्ट, शापिंग काम्पलेक्स, टोल प्लाज़ा, पुलिस चौकी/थाना इत्यादि को इस कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से झण्डा फहराया जाय। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि स्थानीय भाषा में बैनर, पम्पलेट, स्टैण्डी, होर्डिंग्स एवं अन्य उचित माध्यमों से कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाय।
डीएम ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 13 से 15 अगस्त 2024 तक सभी सरकारी भवनों पर तिरंगा लाईट लगायी जाय। ध्वाजारोहण करते समय मानक प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य रूप से किया जाय। डीएम ने समिति के सदस्य सचिव डीपीआरओ को निर्देश दिया कि जनपद स्तर कण्ट्रोल रूम की स्थापना की जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि अभियान के दौरान ली गई सेल्फी, रील्स, वीडियो, झण्डे के साथ फोटो अथवा देशभक्ति/झण्डागीत के साथ वीडियो अभियान से जुड़ी वेबसाइट हर घर तिरंगा डाट कॉम पर अपलोड करने के लिए आमजनमानस को प्रेरित किया जाय। डीएम मोनिका रानी ने जनपदवासियों से अपील की है कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी संचालित होने वाले ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए अभियान के दौरान ली गई फोटो, सेल्फी, रील्स इत्यादि को सम्बन्धित वेबसाइट पर अपलोड भी करें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर., अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एमएम त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेंद्र द्विवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा आदि मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here