-
एक साल के अन्दर हत्या, बलात्कार, मारपीट जैसी घटनाओं से है क्षेत्र है सरोकार
पंकज बिन्द
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में स्थित एबीएस नगर चौकी पर तैनात प्रभारी शिव प्रसाद पाण्डेय का 1 वर्ष के कार्यकाल में उनके क्षेत्र में अपराध का ग्राफ शिखर पर है। उनके कदम रखते ही ग्रामसभा गोन्दालपुर, उमरीकला, पूरा गंभीर शाह में 3 युवकों निर्मम तरीके से हत्या हो चुकी है। वह हाल ही में पूरा गंभीर शाह क्षेत्र में चौकी से 1 किमी दूरी पर एक युवक के घर में सोते समय गला काटकर कर दी गई जिसकी भनक तक नहीं लगी। वहीं इनके क्षेत्र में अबतक हत्या बलात्कार जैसी संगीन घटनाएं हो चुकी है। वहीं घटनाओं पर पर्दा डालने के लिए पत्रकारों पर दबाव बनाते हैं और 151, 107, 116 में पाबंद कर देते हैं।
पूछने पर बताते हैं कि गलती से हो गया। उनके प्रति गांव में दुश्मनी ढूंढते हैं और ब्लैकमेल कर फर्जी मुकदमे में फंसाने का भरसक प्रयास करते हैं। चौकी प्रभारी के कार्यकाल में अब तक चौकी क्षेत्र के 3 किलोमीटर के इर्द—गिर्द 3 हत्याएं नाबालिग के साथ बलात्कार, मारपीट जैसी घटनाएं हो रही हैं। जिले के तेज—तर्रार कप्तान डा. अजय पाल शर्मा ने अपराध को कम करने के लिए तमाम अभियान चलाया है। चौकी प्रभारी शिव प्रसाद पाण्डेय की क्षेत्र में निष्क्रियता व रात्रि गस्त न करने से लोगों में भारी आक्रोश है। जनता भयभीत हैं। चौकी प्रभारी के अपने क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन छोटे-मोटे अपराधों में आमदनी के चक्कर में मस्त रहते हैं। अपराध का ग्राफ दिनोंदिन बढ़ रहा है। वहीं उनके क्षेत्र में अब तक अवैध असलहा, तलवार लेकर जैसी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। देखना है कि क्षेत्र में अपराध कम करने के लिए जिले के कप्तान डा. अजय पाल शर्मा क्या कदम उठाते हैं।