Home JAUNPUR Jaunpur: कम राशन देने व मारपीट में नहीं शुरू हुई जांच
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बीबीगंज चौकी अन्तर्गत गोल्हागौर ग्रामसभा के कुड़ियारी गांव में बीते 22 जुलाई को एक कोटेदार द्वारा उपभोक्ता को 5 किलो कम राशन देने का आरोप लगा था। पीड़ित द्वारा जब पूरा राशन मांगा जाता है तो कोटेदार ने उपभोक्ता से जमकर हाथापाई की जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था।
पीड़ित ने बताया कि कोटेदार द्वारा मुझे 5 किलो कम राशन दिया गया। जब मैंने उनसे पूरा राशन मांगा तो मेरे साथ सरेआम हाथापाई और गाली—गलौज की। पीड़ित भोला विश्वकर्मा ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन व आईजीआरएस द्वारा की थी जो 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोटे की जांच करने कोई अधिकारी नहीं पहुंच सका।




















