Jaunpur: पत्रकारों को खबरों की प्रमाणिकता पर विशेष ध्यान देना चाहिये: जगदीश राय

  • शिराज—ए—हिन्द डॉट कॉम के 11 वर्ष पूर्ण होने पर जुटीं तमाम हस्तियां

  • समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर संजय जेब्रा, बिट्टू किन्नर, इं. कृष्ण कुमार जायसवाल मुन्नू, अनुज विक्रम,

  • नूपुर श्रीवास्तव, राकेश सिंह, वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे, कैलाश सिंह, प्रमोद जायसवाल किये गये सम्मानित

शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। नगर के जनककुमारी इण्टर कालेज के हाल में रविवार को शिराज ए हिन्द डॉट कॉम के 12 वर्षगांठ पर प्रतिभा सम्मान समारोह व सामाजिक परिप्रेक्ष्य में सोशल मीडिया का योगदान विषय पर गोष्ठी हुई जहां मुख्य अतिथि जफराबाद विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय रहे। अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने किया।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए पूर्व मन्त्री एवं जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से खबर त्वरित गति से जनता तक पहुंच रही है लेकिन वेब पोर्टल के पत्रकारों को खबरों की प्रमाणिकता पर विशेष ध्यान देना होगा, क्योंकि जरा सी गलती से समाज पर उसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने कहा कि पत्रकार दिन रात मेहनत करके खबरों को हम लोगों तक पहुंचाते हैं। ऐसे में सरकार और समाज को पत्रकारों का भी ध्यान रखना चाहिए।विशिष्ट अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के एचओडी डा0 मनोज मिश्रा ने सोशल मीडिया की बढ़ती लोकप्रियता, उपयोगिता और दुष्प्रभाव पर विस्तृत जानकारी सदन में रखा। कांग्रेस नेता विकेश उपाध्याय ने पत्रकारों के दर्द को बखूबी पेश करते हुए कहा कि पत्रकार समाज के लिए हमेशा कलम के माध्यम लड़ाई लड़ता है। इसके बाद भी इज्जत से नवाजा नहीं जाता है। उन्होंने विधायक जगदीश राय से पत्रकारों के हित के लिए सरकार से एक सम्मानजनक मानदेय दिलाने के लिए अनुरोध किया।
नगर पालिका परिषद जौनपुर के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टण्डन, गांधी स्मारक पीजी कालेज समोधपुर प्रो0 डॉ राकेश यादव, माध्यमिक शिक्षक संघ के संरक्षक रमेश सिंह, टीडीपीजी कालेज के पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंह, जनककुमारी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य जंग बहादुर सिंह, सपा नेता विकास यादव, पत्रकार अब्दुल हक अंसारी ने भी अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की शुरूआत गूगल गर्ल वैष्णवी श्रीवास्तव ने मां सरस्वती वंदना से किया जिसके बाद काव्य पाठ प्राथमिक शिक्षक राकेश सिंह ने किया। अतिथियों का स्वागत शिराज ए हिन्द डॉट काम के संरक्षक एवं पूर्व कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव ने किया।
इस मौके पर समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये संजय सेठ जेब्रा, बिट्टू किन्नर, इं. कृष्ण कुमार जायसवाल मुन्नू, अनुज विक्रम सिंह, शिक्षा के क्षेत्र से नूपुर श्रीवास्तव, राकेश सिंह, पत्रकारिता के क्षेत्र से वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे, कैलाश सिंह, प्रमोद जायसवाल को अतिथियों ने अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान संस्था के डारेक्टर आलोक श्रीवास्तव और सम्पादक राजेश श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर शिक्षक नेता सुधाकर सिंह, उवर्शी सिंह, समाजसेवी अनिल गुप्ता, सुरेन्द्र वीर विक्रम बहादुर सिंह, संजय सिंह, बेलाल अहमद तमाम सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अन्त न्यूज पोर्टल के सम्पादक राजेश श्रीवास्तव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here