Jaunpur: संस्कार भारती के नवचयनित अध्यक्ष ने घोषित कर नयी कार्यकारिणी

शाहगंज, जौनपुर। संस्कार भारती के नवचयनित अध्यक्ष रचित चौरसिया ने अपनी नयी कार्यकारिणी की घोषणा कर दिया। यह घोषणा वार्षिक योजना बैठक के दौरान आयोजित नटराज एवं गुरू पूजन कार्यक्रम में हुई।
प्रान्तीय महामंत्री सुजीत श्रीवास्तव, संरक्षक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक, नगर संघचालक की उपस्थिति में नगर के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय प्रांगण में आयोजित नटराज पूजन में संस्कार भारती के ध्येय गीत एवं नगर के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे 4 कला गुरूओं का सम्मान भी संस्था ने किया।
तदुपरांत वर्तमान कार्यकारिणी ने अपना वर्ष पर्यन्त हुये कार्यक्रम एवं आय व्यय प्रस्तुत किया जिसके बाद प्रान्तीय अधिकारी के निवेदन पर वर्तमान कार्यकारिणी को भंग करके नवीन का गठन हुआ। नये अध्यक्ष के नाम का प्रस्ताव कालीचरण एवं अनुमोदन जय कुमार यादव ने किया जिसकी स्वीकृति उपस्थित सभी ने ओम उच्चारण से किया।
नये अध्यक्ष के रूप में रचित चौरसिया एवं महामंत्री राजकुमार कसेरा और कोषाध्यक्ष प्रवीण बरनवाल के नाम की घोषणा हुई। इसके बाद अध्यक्ष रचित चौरसिया ने दोनों पदाधिकारियों से विचार—विमर्श के उपरान्त नयी कार्यकारिणी की घोषणा कर दिया।
घोषणा के अनुसार उपाध्यक्ष शीम प्रकाश अग्रहरि सिम्पू, मुकेश जायसवाल, पवन तनय, नीतू मिश्रा, कुसुम जायसवाल, प्रचार प्रसार प्रमुख दीपक सिंह पत्रकार, शुभम केसरवानी, विद्या संयोजक संगीत भुवनेश्वर मोदनवाल, साहित्य जय यादव, चित्रकला संतोष ओम सेठ, प्राचीन कला देवेश जी, भू अलंकरण मुकेश कसेरा को जिम्मेदारी दी गयी। कार्यक्रम का संचालन विरेन्द्र यादव ने किया। इस अवसर पर नीतू मिश्रा, पूजा, सुनील जायसवाल, कृष्णकांत सोनी, अजेन्द्र, श्रवण, अमित, गौरव, नीरज मिश्रा, अश्वनी, संजीव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here