अब्दुल शाहिद
बहराइच। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध व अपराधियों के रोक-थाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये दिशा-निर्देश के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के कुशल निर्देशन में प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी हर्षिता तिवारी के नेतृत्व में कोतवाली नानपारा पुलिस/ स्वॉट/ सर्विलांस को सफलता मिली। मु.अ.सं. 389/2024 धारा 103(1), 238 बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तगण अरुन सैनी पुत्र विन्देश्वरी सैनी निवासी ग्राम व थाना मल्हीपुर खुर्द जनपद श्रावस्ती (हाल पता ग्राम संकल्पा थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच), कुलदीप विश्वकर्मा पुत्र नन्दकिशोर विश्वकर्मा निवासी ग्राम गंगापुर थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया। घटना के उपरांत अभियुक्तगण भागते समय ग्राम मानडावा समय के निकट पटेल ब्रिक फील्ड के सामने सड़क के किनारे झाड़ियों में घटना के समय पहने अपने कपड़े को फेंक दिए। गिरफ्तार अभियुक्तों को अन्तर्गत धारा 103(1), 238, 3(वी) बीएनएस व 4/25 आयुध अधिनियम के तहत न्यायालय रवाना किया गया।